हुंदै की बिक्री जुलाई में 28 प्रतिशत घटी

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री जुलाई महीने में 28 प्रतिशत घटकर 41,300 इकाई रह गई। पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 57,310 वाहन बेचे थे। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत घटकर 38,200 इकाई रह गई, जो जुलाई, 2019 में 39,010 वाहन रही थी। इसी तरह कंपनी का निर्यात 83 प्रतिशत घटकर 3,100 इकाई रह गया। पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 18,300 वाहनों का निर्यात किया था। एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी देश की अर्थव्यवस्था को उबारने में कुछ योगदान देने में सफल रही है। जुलाई में कंपनी की बिक्री में मुख्य रूप से नई क्रेटा एसयूवी, वेन्यू और नई वेरना तथा कॉम्पैक्ट कारों इलिट आई10 तथा नियोस का योगदान रहा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30jFD7a
Previous Post
Next Post
Related Posts