कोविड-19: पंजाब नेशनल बैंक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 64 लाख रुपये दान दिये

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये जारी प्रयासों में मदद करने के लिये महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में बृहस्पतिवार को 64 लाख रुपये का अनुदान दिया। बैंक ने एक बयान में बताया कि 64 लाख रुपये का चेक कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंपा गया। मुख्यमंत्री ने बैंक के इस कदम की सराहना की। बैंक ने देश भर में एलजीबीटी समुदाय के लोगों के बीच फेस मास्क व सैनिटाइजर का वितरण करने के लिये हमसफर न्यास के साथ भी गठजोड़ किया है। पीएनबी के कार्यकारी निदेशक राजेश कुमार यदुवंशी ने कहा, "पीएनबी समुदायों को इस अभूतपूर्व संकट से बचाने के लिये लगातार समर्थन कर रहा है। हम ऐसे प्रयास आगे भी जारी रखेंगे।’’


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2E5N3TA
Previous Post
Next Post
Related Posts