ट्रंप ने डब्ल्यूटीओ को चीन जैसे विकासशील देशों से उदार व्यवहार बंद करने को कहा

वॉशिंगटन राष्ट्रपति डॉनल्ड ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से कहा कि वह चीन और अन्य अर्थव्यवस्थाओं को विकासशील देश के नाम पर वैश्विक व्यापार नियमों में ढील का फायदा उठाने से रोके। ट्रंप ने एक पत्र में अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर को कहा कि वह ऐसे देशों को विकासशील का दर्जा देने से डब्ल्यूटीओ को रोकने के लिए हरसंभव तरीकों का इस्तेमाल करें, जो आर्थिक रूप से मजबूत हैं और जिन्हें तरजीही सुविधा की आवश्यकता नहीं है। ट्रंप ने कहा कि चीन तथा अन्य वैश्विक शक्तियों को विकासशील के दर्जे से व्यापार नियमों का अनुचित लाभ उठाने का मौका मिल रहा है। यदि डब्ल्यूटीओ ने 90 दिनों में इस दिशा में उल्लेखनीय कदम नहीं उठाए तो अमेरिका खुद इन देशों को विकासशील देश की तरह मानना बंद कर देगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘डब्ल्यूटीओ तब छिन्न-भिन्न होता है जब दुनिया के अमीर देश डब्ल्यूटीओ के नियमों से बचने और तरजीही सुविधा पाने के लिए विकासशील होने का दावा करते हैं। अब यह नहीं होगा। आज मैंने अमेरिका के व्यापार मंत्री को अमेरिका की कीमत पर व्यवस्था के साथ धोखाधड़ी करने से इन देशों को रोकने का कदम उठाने का निर्देश दिया।’ ट्रंप ने लाइटहाजर को 60 दिनों के भीतर प्रतिक्रिया देने को भी कहा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/31691vv
Previous Post
Next Post
Related Posts