अमेरिका नहीं कर रहा पहले जैसी खरीदारी, चीन तलाश रहा नए बाजार

पेइचिंग चीन में फैक्ट्रियों में ढेर साला माल तैयार होता है, लेकिन के कारण यह माल वैश्विक स्तर पर नए बाजार तलाश रहा है। अमेरिका चीन का सबसे बड़ा ग्राहक है, लेकिन गहरे होते ट्रेड वॉर के कारण अमेरिका अब पहले की तरह चीनी माल नहीं खरीद रहा है। न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, चीन अब नए खरीदार तलाश रहा है, जो उसके लिए बहुत आसान नहीं दिख रहा। इस सप्ताह चीन ने औपचारिक तौर पर एशिया-प्रशांत इलाके में नए सिरे से मुक्त व्यापार जोन तैयार करने की कोशिशें शुरू कीं। अगर चीन इसमें सफल होता है तो ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत तक के बाजार उसके लिए उपलब्ध हो सकते हैं। चीन को उम्मीद है कि बातचीत के बाद चीन, जापान और साउथ कोरिया के बीच ट्रेड बैरियर घट सकते हैं। दुनियाभर में चीन टैरिफ में कटौती कर रहा है, जबकि इसके जवाब में अमेरिका में उत्पादित सामान पर ज्यादा टैरिफ लगाता है। चीनी अर्थव्यवस्था की सेहत दांव पर है। पिछले सप्ताह चीन ने बताया कि पिछले तीन दशकों में इस बार चीन का विकास बहुत धीमी गति से हुआ है। चीन ने कहा, ट्रंप प्रशासन के साथ ट्रेड वॉर के कारण एक्सपोर्ट सेक्टर पर मार पड़ने लगी है। इंटरनैशनल रिलेशंस एक्सपर्ट चेन डिंगडिंग ने कहा, 'अमेरिका को रिप्लेस कर पाना बहुत मश्किल है, लेकिन कोशिश तो करनी होगी और डायरिफाई करना होगा। हम हमेशा अमेरिकी बाजार के भरोसे नहीं नहीं रहना चाहते, भले वह जरूरी हो।'


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2SIa4yN
Previous Post
Next Post
Related Posts