नकली बिलों के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, 500 करोड़ रुपये का हेरफेर पकड़ में आया

नई दिल्लीआयकर विभाग ने फर्जी बिलिंग के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। विभाग ने कई हवाला ऑपरेटर और नकली बिल बनाने वाले कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर 5.26 करोड़ रुपये के गहने और नकदी भी बरामद की है। आयकर विभाग के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान 500 करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यू के लेनदेन का पता चला है। वित्त मंत्रालय की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 जगहों पर छापे मारे गए और 500 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम के ट्रांजैक्शन का पता चला। यह रकम एकोमोडेशन एंट्रीज के जरिए छिपाने की कोशिश की गई थी। इसमें एक बड़ी रकम को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर एंट्रीज की गई थी। 17 बैंक लॉकर का भी पता चला इधर आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई एंट्री ऑपरेशन (हवाला जैसे ऑपरेशन) गिरोह चलाने वाले लोगों के एक बड़े नेटवर्क और नकली बिल के जरिए अधिक पैसे बनाने वालों के खिलाफ की गई। छापेमारी के दौरान 2.37 करोड़ रुपये की नकदी और 2.89 करोड़ रुपये मूल्य के गहने बरामद किए गए। 17 बैंक लॉकर का भी पता चला है, जिनकी अभी तलाशी नहीं ली गई है। सीबीडीटी का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी रहेगी। जांच में अभी तक पता चला है कि इन लोगों ने प्राइम शहरों की प्रॉपर्टी में काफी निवेश किया है। साथ ही सैकड़ों करोड़ की नकदी जमा की है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/35Ef1j0
Previous Post
Next Post
Related Posts