नई दिल्लीकिसानों से संबंधित कुछ विधेयकों (Farmer's bill 2020) को संसद से पारित किये जाने के विरोध में पंजाब के किसान (Punjab Farmer) कल से ही आंदोलन (Agitation) की राह पर हैं। यह आंदोलन कल, 26 सितंबर तक चलेगा। आंदोलन के दौरान रेल सेवाएं भी बाधित की जा रही हैं। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल ( cancle) कर दिया है या फिर उसके रूट बदल (Route Changed) दिए हैं। उत्तर रेलने ने आज फिर कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है या उसके मार्ग बदले हैं। एक क्लोन उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर से बिहार के जयनगर के बीच चलने वाली 04652 क्लोन एक्सप्रेस () आज रद्द रहेगी। इसी वजह से जयनगर से अमृतसर को आने वाली 04651 क्लोन एक्सप्रेस भी 27 सितंबर 2020 को वहां से नहीं चलेगी। नई दिल्ली से नहीं चलेगी यह ट्रेन रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से उना हिमाचल के बीच चलने वाली 02058 एक्सप्रेस और उना हिमाचल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 02057 एक्सप्रेस आज चंडीगढ़ से ही रवाना होगी और वापसी में भी चंडीगढ़ में ही इसकी यात्रा खत्म हो जाएगी। मुंबई जाने वाली यह ट्रेन भी पार्टली कैंसिल्ड किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने अमृतसर से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली 02904 स्पेशल ट्रेन को अमृतसर के बजाय अंबाला से ही चलाने का फैसला किया है। यही व्यवस्था कल, 26 सितंबर 2020 के लिए भी होगी। वापसी में भी यह गाड़ी अमृतसर जाने के बजाय अंबाला में ही शार्ट टर्मिनेटेड (Short Terminated) हो जाएगी।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/364uJpi