नई दिल्ली हांगकांग ने कुछ यात्रियों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद मुंबई से आने वाली एयर इंडिया की उड़ानों पर 10 नवंबर तक के लिए बैन लगा दिया है। बुधवार को एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में यात्रा करने वाले कुछ यात्री हांगकांग पहुंचने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद हांगकांग की सरकार ने 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक मुंबई-हांगकांग उड़ान को बैन कर दिया। हांगकांग की सरकार ने चौथी बार भारत से जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानों को प्रतिबंधित किया है। हांगकांग सरकार की तरफ से जुलाई में जारी नियमों के मुताबिक भारत के यात्री हांगकांग तभी आ सकते हैं जब उन्हें यात्रा से 72 घंटे पहले कराई गई जांच में कोविड-19 नेगेटिव पाया गया हो। साथ ही सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हांगकांग पहुंचने पर वहां के एयरपोर्ट पर जांच करना जरूरी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस को रेकॉर्ड मुनाफाइस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस को वित्त वर्ष 2019-20 में अब तक का सर्वाधिक 412.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। परिचालन आय तथा यात्रियों की संख्या बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार सस्ती दर पर विमानन सेवा देने वाली कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 में 169 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने अप्रैल 2005 से वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया। उसे लगातार पांच साल से शुद्ध लाभ हो रहा है। विज्ञप्ति के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस को 2019-20 में 412.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो किसी एक वर्ष में उसका अब तक का सर्वाधिक है। कोविड-19 संकट के कारण बाजार की प्रतिकूल स्थिति के बावजूद 2019-20 की अंतिम तिमाही में एयरलाइन की परिचालन आय 25 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 5,219 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,172 करोड़ रुपये थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 2019-20 में 48.4 करोड़ यात्रियों को सेवा दी जो 2018-19 के 43.6 लाख यात्रियों के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3oEvxIc