नई दिल्ली कोरोना काल में भारत ने एक मामले में चीन को पछाड़ दिया। () ने हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में यह बात कही। मोदी ने कहा कि इंटरनैशनल रेटिंग एजेंसी मूडीज के मुताबिक 2020 में अमेरिका से 154 ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट भारत आए जबकि चीन की झोली में 86 प्रोजेक्ट आए। मलेशिया को 15 और वियतनाम के 12 प्रोजेक्ट मिले। पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत की विकास की संभावनाओं में दुनिया के बढ़ते भरोसे का संकेत है। हमने भारत को अग्रणी मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिए मजबूत नींव रखी है। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स में कटौती, कोल सेक्टर में कमर्शल माइनिंग की शुरुआत, स्पेस सेक्टर को निजी क्षेत्र के लिए खोलने और सिविल एविएशन यूज के लिए डिफेंस पाबंदियों को हटाने के फैसलों से विकास की गति तेज करने में मदद मिलेगी। लेकिन हमें यह समझना होगा कि हम उतना ही तेज विकास कर सकते हैं जितना हमारे राज्य करेंगे। निवेश आकर्षित करने के लिए राज्यों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की जरूरत है। राज्य भी ईज ऑफ डूइंग बिजनस रैंकिंग में एकदूसरे से होड़ कर रहे हैं। निवेश आकर्षित करने के लिए इंसेंटिव ही काफी नहीं है, राज्यों को इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना होगा और विकास के अनुकूल अच्छी नीतियां बनानी होंगी। इकनॉमिक रिकवरीपीएम मोदी ने कहा कि देश इकनॉमिक रिकवरी के रास्ते पर है। सारे संकेत यही इशारा करते हैं। कृषि में हमारे किसानों ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सरकार ने भी रेकॉर्ड खरीद की है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आय बढ़ने से मांग बढ़ेगी। देश में रेकॉर्ड एफडीआई आया है जो इस बात का संकेत है कि इनवेस्टर फ्रेंडली देश के रूप में भारत की छवि बदल रही है। महामारी के बावजूद इस साल अप्रैल से अगस्त के बीच 35.13 अरब डॉलर का रेकॉर्ड निवेश आया। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 13 फीसदी अधिक है। मोदी ने कहा कि ट्रैक्टर सहित वाहनों की बिक्री पिछले साल के स्तर पर पहुंच रही है या उसे पार कर गई है। यह मांग में तेजी का सूचक है। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में भी रिकवरी से भारत सितंबर में उभरते बाजारों में दो स्थान सुधरकर चीन और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर आ गया। ई-वे बिल्स और जीएसटी कलेक्शन भी ठीकठाक है। ये सारे संकेत इस बात का प्रमाण है कि देश रिकवरी के रास्ते पर है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3oJXDCf