हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने टेक महिंद्रा के साथ 400 करोड़ रुपये का करार किया

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने प्रोजेक्ट परिवर्तन की मदद के लिये टेक महिंद्रा के साथ 400 करोड़ रुपये का एक करार किया है। एचएएल ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। एचएएल ने बीएसई को बताया, ‘‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने प्रौद्योगिकी के विस्तार तथा उपक्रम संसाधन नियोजन (ईआरपी) के केंद्रीकरण के जरिये प्रोजेक्ट परिवर्तन के रूप में कारोबार में व्यापक बदलाव लाने की प्रक्रिया शुरू की है। टेक महिंद्रा प्रणाली को एकीकृत करने वाली कंपनी के रूप में 400 करोड़ रुपये की लागत में अगले नौ साल की अवधि में प्रोजेक्ट परिवर्तन का क्रियान्वयन करेगी।’’ एचएएल ने कहा कि टेक महिंद्रा ईआरपी प्रणाली को बदलने और आधुनिक बनाने के लिये उत्तरदायी होगी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3eiti93
Previous Post
Next Post
Related Posts