मुंबई, 30 अक्टूबर (भाषा) वैश्विक बाजारों की तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और एचसीएल टेक जैसी बड़ी कंपनियों की बढ़त के दम पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक उछल गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 202.68 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,952.53 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 64 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,734.80 अंक पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी में सर्वाधिक करीब दो प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, एसबीआई, एमएंडएम, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी तेजी रही। दूसरी तरफ, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, कोटक बैंक और टाइटन के शेयर गिरावट में रहे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 172.61 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,749.85 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 58.80 अंक यानी 0.50 प्रतिशत गिरकर 11,670.80 अंक पर रहा था। शेयर बाजारों के आंकड़ों से पता चला कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 420.95 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। रिलायंस के संस्थागत व्यवसाय के प्रमुख अर्जुन यश महाजन ने कहा कि घरेलू बाजार में दिन के दौरान अस्थिरता बनी रहने की उम्मीद है। कारोबार के दौरान चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की गिरावट में चल रहा था। इस बीच, कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.58 फीसदी बढ़कर 38.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3kHqZyA