'रही रही सेजिया पर खेले ल कबड्डी', अक्षरा सिंह और पवन सिंह का सुपरहिट गाना

पवन सिंह और अक्षरा स‍िंह के फैन्‍स के लिए यह गाना किसी सौगात से कम नहीं है। बलम और सजन के बीच फिल्‍माया गया यह रोमांटिक गाना दिलों के तार छेड़ देता है। 'तनि फेरे दी बलम जी करवटिया, रही रही सेजिया पर खेले ल कबड्डी।' फिल्‍म सत्‍या का यह गाना गाया है इंदु सोनाली ने, जबकि इस गीत के बोल लिखे हैं मनोज मतलबी ने। म्‍यूजिक डायरेक्‍टर छोबे बाबा हैं। अक्षरा और पवन सिंह के मस्‍त डांस को कोरियोग्राफ किया है रामदेवन ने। सुन चुके हैं तो एक बार फिर सुनिए। बतौर फैन इतना तो कर ही सकते हैं।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/35PK6Ac
Related Posts