Amazon-Future Group dispute: दोस्ती के साथ दगाबाजी के लिए तैयारी!

नई दिल्ली किशोर बियाणी के फ्यूचर ग्रुप (Future Group) ने दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन (Amazon) के साथ कानूनी लड़ाई के लिए पुख्ता तैयारी की है। सूत्रों के मुताबिक फ्यूचर ग्रुप ने इसके लिए 1000 करोड़ रुपये एक अलग खाते में रखे हैं जिसे बाद में बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपये किया जा सकता है। ऐमजॉन ने फ्यूचर कूपंस में 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। फ्यूचर कूपंस फ्यूचर रीटेल की प्रमोटर ग्रुप कंपनी है। फ्यूचर ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट का मानना है कि वेंचर्स के साथ कंपनी की डील योजना के मुताबिक आगे बढ़ेगी और पूरी होगी। एक सूत्र ने बताया कि मैनेजमेंट का मानना है कि अगर कानूनी लड़ाई में फ्यूचर ग्रुप हारता है तो उसे ऐमजॉन को भुगतान करना होगा। कंपनी इसके लिए तैयार है। यही वजह है कंपनी ने एक अलग खाते में पैसे रखे हैं। ऐमजॉन के पास विकल्पकानूनी जानकारों का मानना है कि अगर फ्यूचर ग्रुप रिलायंस के साथ डील पर आगे बढ़ता है तो ऐमजॉन इसे रोकने के लिए भारत में किसी कोर्ट में जा सकती है या सिंगापुर इंटरनैशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (एसआईएसी) से जल्द सुनवाई की अपील कर सकती है। फ्यूचर ग्रुप ने 29 अगस्त को अपना रीटेल और होलसेल बिजनस रिलायंस रीटेल को बेचने की घोषणा की थी। लेकिन ऐमजॉन ने इस पर आपत्ति जताई थी। उसकी फ्यूचर कूपंस में 49 फीसदी हिस्सेदारी है जो फ्यूचर रीटेल में 3.58 फीसदी बैठती है। ऐमजॉन ने इसके खिलाफ एसआईएसी में अपील की थी जिसने 25 अक्टूबर को इस पर डील पर अंतरिम रोक लगा दी। ऐमजॉन इंडिया ने इस फैसले का स्वागत किया है लेकिन फ्यूचर रीटेल और रिलायंस रीटेल ने योजना के मुताबिक डील पर आगे बढ़ने की मंशा जताई है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2TFaSFQ
Previous Post
Next Post
Related Posts