मुंबई में अडाणी की कंपनी दिसंबर 2022 तक पूरा करेगी 1,000 मेगावाट ट्रांसमिशन लाइन

मुंबई अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई (एईएमएल) ने रविवार को कहा कि वह उपनगरीय इलाके़ विक्रोली में एक पारेषण लाइन और बिजली उप-केंद्र की स्थापना का काम तय लक्ष्य के अनुसार अगले साल के अंत तक पूरा कर लेगी, जिससे शहर की बिजली आपूर्ति में 1,000 मेगावाट की बढ़ोतरी होगी। पिछले सोमवार के शहर में पैदा हुए बिजली संकट के बाद आयोजित समीक्षा बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी हितधारकों को समयसीमा का पालन करते हुए काम में तेजी लाने के लिए कहा था। अडाणी समूह के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ठाकरे द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर अडाणी खारघर-विक्रोली पारेषण लाइन परियोजना को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2FEnMjV
Previous Post
Next Post
Related Posts