पाकिस्‍तान: विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन से भड़के इमरान खान, मरियम नवाज के पति अरेस्‍ट

कराची पाकिस्‍तान में विपक्ष दलों की जोरदार रैलियों से घबराए प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्षी दल पीएमएल एन के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवन को अरेस्‍ट कर लिया है। अवन को पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की कराची रैली के बाद अरेस्‍ट किया गया। सफदर अवन नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के पति हैं। दोनों लोग कराची के एक होटल में ठहरे हुए थे जहां से जहां से दरवाजे को तोड़कर सफदर को अरेस्‍ट किया गया। इससे पहले कराची के जलसे में मरियम नवाज ने इमरान खान पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इमरान खान अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए पाकिस्‍तानी सेना के पीछे छिप रहे हैं। इससे पाकिस्‍तानी सेना की छवि पर बट्टा लग रहा है। उन्‍होंने इमरान खान के बारे में कहा, 'जब आपसे जवाब मांगा जाता है तो आप सेना के पीछे छिप जाते हो। आप कायर हो। आपने सेना का नाम बदनाम कर दिया।' 'अपनी गल्तियों को छिपाने के लिए सेना का इस्‍तेमाल' कराची में लाखों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए मरियम नवाज ने कहा, 'आपने (इमरान खान) अपनी गल्तियों को छिपाने के लिए सेना का इस्‍तेमाल किया। आपको इसका अधिकार किसने दे दिया?' उन्‍होंने इमरान से सवाल किया कि क्‍या सेना केवल प्रधानमंत्री की या उनकी पार्टी पीटीआई की अकेले है? इस जलसे को विपक्ष के 11 दलों ने मिलकर बुलाया था। बता दें कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के नाम से 11 विपक्षी राजनीतिक दलों के सरकार-विरोधी गठबंधन द्वारा अभियान शुरू किए जाने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अजेंडे के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया था। उन्होंने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री सेना, न्यायपालिका और सरकार में फूट डालना चाहते हैं।’ नवाज अपना दुम दबाकर लंदन भाग गए: इमरान पीडीएम की गुजरांवाला में शुक्रवार को आयोजित पहली रैली के मद्देनजर आक्रामक प्रतिक्रिया देते हुए खान ने पूर्व प्रधानमंत्री पर वित्तीय भ्रष्टाचार के लिए जवाबदेही से बचने के प्रयास में दुश्मन के अजेंडे पर चलने का आरोप लगाया। साफ तौर पर गुस्से में नजर आए खान ने शरीफ को गीदड़ की उपाधि देते हुए उनका मजाक उड़ाया और कहा कि वह अपना दुम दबाकर लंदन भाग गए।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/3lYEo5t
Previous Post
Next Post
Related Posts