फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन की सेल में बिके 1.5 करोड़ स्मार्टफोन

नई दिल्ली त्यौहारी सेल के दौरान ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन के देशभर में 1.5 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री करने का अनुमान है। बाजार के आंकड़े जुटाने वाली कंपनी टेकआर्क ने बुधवार को अपनी एक रपट में यह बात कही। रपट के मुताबिक यह अक्टूबर-दिसंबर में होने वाली अनुमानित बिक्री के 36 प्रतिशत से अधिक है। उल्लेखनीय है कि फ्लिपकार्ट ने अपनी सालाना त्यौहारी सेल 16 से 21 अक्टूबर तक आयोजित की। जबकि ऐमजॉन की सेल 17 अक्टूबर से लगभग एक महीने तक चलने वाली है। टेकआर्क की रपट में 2020 में देश में कुल 12.8 करोड़ स्मार्टफोन बिकने का अनुमान है। इसमें अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 4.1 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की उम्मीद है। कंपनी के संस्थापक और मुख्य विश्लेषक फैस़ल कवूसा ने कहा कि कोविड-19 ने हम सभी को नए तरीके से कारोबार करना सिखाया है। पूरी तरह से ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियां मांग और आपूर्ति को एकीकृत करने की कोशिश कर रही है। यहां तक कि छोटे शहरों और कस्बों में भी एक ही दिन में डिलिवरी की पेशकश कर रही हैं। त्यौहारी सेल पर प्रति सेकेंड मिले 110 ऑर्डर : फ्लिपकार्ट ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने बुधवार को कहा कि उसे अपनी सालाना त्यौहारी सेल के दौरान प्रति सेकेंड 110 ऑर्डर प्राप्त हुए। ये ऑर्डर मोबाइल फोन, फैशन और फर्नीचर समेत विभिन्न श्रेणियों में मिल हैं। कंपनी की सालाना त्यौहारी सेल ‘बिग बिलियन डेज’ 16 से 21 अक्टूबर के बीच चली। कंपनी के ‘प्लस’ सदस्यों के लिए यह 15 अक्टूबर से शुरू हुई। वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने हालांकि कुल ऑर्डर की संख्या नहीं बतायी। लेकिन कंपनी ने कहा कि मोबाइल, फैशन और फर्नीचर जैसी श्रेणियों में पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी ने कहा कि सेल के दौरान उसके मंच पर 66.6 करोड़ से अधिक बार दौरा किया गया। इसमें 52 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी तीसरे दर्जे के शहरों की रही। कंपनी की उपाध्यक्ष (ग्राहक वृद्धि एवं जुड़ाव) नंदिता सिन्हा ने कहा कि फ्लिपकार्ट का लक्ष्य सेल के माध्यम से ग्राहकों को फिर से खरीदारी के लिए प्रेरित करना था। ग्राहकों के उत्साही समर्थन से हर तरह की आपूर्ति श्रृंखला में बेहतर सुधार देखा गया है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/34hDeMj
Previous Post
Next Post
Related Posts