ऐमजॉन को 20 अरब डॉलर की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में रिलायंस!

नई दिल्लीएशिया के सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने ऐमजॉन (Amazon) को अपनी रीटेल कंपनी में 20 अरब डॉलर की हिस्सेदारी देने की पेशकश की है। BloombergQuint ने Bloomberg News के हवाले से यह दावा किया है। रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि रिलायंस अपने रीटेल बिजनस में 40 फीसदी तक हिस्सेदारी ऐमजॉन को बेचना चाहती है। गुरुवार को रिलायंस के शेयर में 4 फीसदी तक तेजी देखने को मिली। इस तरह रिलायंस 200 अरब डॉलर का मार्केट कैप पार करने वाली भारत की पहली सूचीबद्ध कंपनी बन गई। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन ने रिलायंस रीटेल में निवेश के बारे में बात की है और संभावित सौदे में दिलचस्पी दिखाई है। रिलायंस रिटेल का कारोबारइससे पहले बुधवार को सिल्वर लेक पार्टनर्स ने रिलायंस रीटेल में 1 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। रिलायंस रीटेल देशभर में 10,000 से अधिक स्टोर चलाती है। हाल में उसने फ्यूचर ग्रुप के रीटेल कारोबार का अधिग्रहण किया था। इस बारे में ऐमजॉन और रिलायंस ने कोई टिप्पणी नहीं की।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2R8R10s
Previous Post
Next Post
Related Posts