न्यूयॉर्ककोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) ने एविएशन सेक्टर को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। पूरी दुनिया में लाखों एयरलाइन कर्मचारियों की नौकरी चली गई है। अमेरिकी की दो एयरलाइन कंपनियों American Airlines और United Airlines ने 32,000 कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की है। American Airlines के सीईओ डग पार्कर ने बुधवार को कहा कि कंपनी के पास 19,000 कर्मचारियों को निकालने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने सरकार के और फंड लेने का प्रयास किया लेकिन उसे इसमें कामयाबी नहीं मिली। इसी तरह United Airlines के सीईओ स्कॉट किर्बी ने कहा कि वित्तीय संकट के कारण कंपनी ने 13,000 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है। कब मिलेगा 25 अरब डॉलर का पैकेजइससे पहले खबर आई थी कि अमेरिकी सरकार एयरलाइन कंपनियों की मदद के लिए 25 अरब डॉलर के stimulus package पर विचार कर रही है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसमें अभी काफी समय लग सकता है। पार्कर ने कर्मचारियों को भेजे पत्र में लिखा है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इन प्रयासों का कोई नतीजा निकलेगा या नहीं। हालांकि पार्कर और किर्बी ने कहा कि आने वाले दिनों में अगर कोई डील होती है तो वे कर्मचारियों को तुरंत वापस बुला लेंगे। कोविड-19 महामारी का एयरलाइन इंडस्ट्री पर व्यापक असर हुआ है। American Airlines को साल के पहले 6 महीने में 4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ जबकि United Airlines का घाटा 3.3 अरब डॉलर रहा। हर एयरलाइन को घाटा हुआ है। इस स्थिति के 2021 में भी जारी रहने की आशंका है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2EM7SDE