रिलायंस रीटेल में निवेश बढ़ाएगी सिल्वर लेक, मिलेगी 2.13 फीसदी हिस्सेदारी

नई दिल्ली जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) के बाद का जोर अब रिलायंस रीटेल (Reliance Retail Ventures Limited) के लिए निवेश जुटाने पर है। कंपनी को अब तक तीन निवेशक मिल चुके हैं। दुनिया की दिग्गज टेक इन्वेस्टर कंपनी सिल्वर लेक (Silver Lake) रिलायंस रीटेल में अतिरिक्त 1,875 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस तरह सिल्वर लेक रिलायंस रीटेल में कुल 9,375 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इसके बदले उसे 2.13 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। इस सौदे के लिए रिलायंस रीटेल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। पिछले महीने की शुरुआत में सिल्वर लेक ने भी रिलायंस रीटेल में 7500 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया था। इसके बदले में कंपनी को रिलायंस रीटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी मिली थी। अब उसने अपने नेिवेश को बढ़ाने का फैसला किया है। रिलायंस रीटेल को अब तक तीन निवेशक मिल चुके है। बुधवार को इक्विटी फर्म GENERAL ATLANTIC ने कंपनी में 0.84 फीसदी हिस्सेदारी 3,675 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया था। हाल में अमेरिकी कंपनी KKR ने भी Reliance Retail में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी 5550 करोड़ रुपये में खरीदी है। रिलायंस रीटेल लिमिडेट RRVL की सहायक कंपनी है और पूरे देश में 12,000 स्टोर्स का संचालन करती है। यहां से मिल सकता है चौथा चेकमाना जा रहा है कि अबूधाबी स्टेट फंड मुबाडला इन्वेस्टमेंट (Abu Dhabi state fund Mubadala Investment) भी रिलायंस रीटेल में 1 अरब डॉलर का निवेश कर सकती है। मुबाडला इन्वेस्टमेंट (Mubadala Investment) ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.2 अरब डॉलर का निवेश किया था। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2GmezNe
Previous Post
Next Post
Related Posts