
जयश्री भोसले, पुणे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोमवार को नासिक जिले के 11 व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा। एक प्रतिष्ठित व्यापारी ने बताया कि सरकार को कुछ व्यापारियों पर संदिग्ध जमाखोरी करने का शक है, जिसकी वजह से छापे मारे जा रहे हैं। अच्छी क्वॉलिटी की प्याज का खुदरा भाव शॉर्टेज और सट्टेबाजी की वजह से 80 रुपये किलो के पार पहुंच गया है। स्वच्छता संबंधी पाबंदियों के चलते निजी आयात सीमित रहा है। स्टेट ट्रेडिंग एजेंसी MMTC ने 1 लाख टन प्याज आयात करने का टेंडर जारी किया है। हालांकि, इसके आने में लंबा वक्त लग सकता है। लासलगांव एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केटिंग कमिटी (APMC) के डायरेक्टर जयदत्ता होल्कर ने बताया, ‘इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने नासिक जिले के करीब 11 व्यापारियों के गोदाम की तलाशी ली है।’ लासलगांव देश में प्याज के कीमतों की बेंचमार्क मंडी है। इनकम टैक्स अधिकारी पीपलगांव, सतना, कलवन और नासिक जिले के अन्य जगहों जांच कर रहे हैं। इन 11 में से 4 बड़े व्यापारी लासलगांव के हैं। वहां के एक व्यापारी ने कहा, ‘हमें लगता है कि अधिकारियों ने स्टॉक लिमिट के उल्लंघन को लेकर छापेमारी की है।’ केंद्र सरकार ने थोक व्यापारियों पर 500 क्विंटल और खुदरा व्यापारियों पर 100 क्विंटल की स्टॉक लिमिट लगाई है। दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमतें 80 रुपये किलो और चेन्नई में 100 किलो के पार पहुंच गई हैं। इसलिए सरकार इसके भाव को काबू करने के उपाय कर रही है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में मॉनसून के बाद बारिश से खरीफ फसल की आवक में देरी हुई है। बेमौसम बारिश ने फसल को नुकसान भी पहुंचाया है। यह उपज सामान्य सीजन में अक्टूबर/नवंबर के दौरान मांग को कंट्रोल करती थी। व्यापारियों का कहना है कि बारिश से खराब फसल काफी कम कीमत में बिक रही है। वहीं, अच्छी क्वॉलिटी का भाव आसमान छू रहा है। इन सबके चलते प्याज के दाम में दिसंबर तक तेजी बरकरार रह सकती है। हालांकि, कमजोर आवक के बावजूद सोमवार को लासलगांव में प्याज की सबसे ऊंची कीमत 57 रुपये किलो दर्ज की गई। स्टेट ट्रेडिंग कंपनी MMTC ने 7 नवंबर को 11 लाख टन प्याज आयात करने के लिए टेंडर जारी किया था। MMTC के टेंडर जारी करने के बाद अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भी इजाफा हुआ है। निजी व्यापारियों ने बताया कि वे पहले ही प्याज के 90 से 100 कंटेनर आयात कर चुके हैं और 100 अन्य कंटेनर रास्ते में हैं। प्याज काबुल, किर्गिस्तान और इजिप्ट से आर रही है। अनियन एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट अजीत शाह ने बताया, ‘अगले एक महीने तक प्याज के भाव में तेजी बनी रहने की संभावना है। माल के खराब न होने के प्रमाणपत्र की जरूरत आयात की रफ्तार सुस्त कर रही है।’
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2X5a4ec