ट्रंप टावर के एक फ्लैट की कीमत 15 करोड़ रुपये, भारत से होती है इतनी कमाई

नई दिल्ली अमेरिकी मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक 2016-17 में राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने कार्यकाल के पहले साल में टैक्स के तौर पर महज 750 डॉलर (करीब 55,311 रुपये) का पेमेंट किया। खबर में यह भी दावा किया गया कि अरबपति बिजनेसमैन ट्रंप और उनकी कंपनियों ने भारत में 2017 के दौरान ही 1,45,400 अमेरिकी डॉलर (1.07 करोड़ रुपये) की रकम टैक्स के रूप में चुकाई। खबर के मुताबिक ट्रंप को भारतीय में कारोबार से 23 लाख अमेरिकी डॉलर का राजस्व मिला। ट्रंप ने केवल दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति हैं बल्कि वह एक सफल रियल एस्टेट कारोबारी भी हैं। उनका निजी निवास स्थान मैनहैटन का ट्रंप टावर है। इसी तर्ज पर उन्होंने भारत सहित दुनिया के कई देशों में भी ट्रंप टावर बनाए हैं। भारत में के कल्याणी नगर में बना है, जिसका उद्घाटन ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने साल 2018 में किया था। यह ट्रंप टावर भारत की रियल एस्टेट कंपनी पंचशील डेवलपर्स के सहयोग से बना है। क्या है खासियतऐसा दावा किया जाता है कि 23 मंजिला ट्रंप टावर देश की सबसे आलीशान और पहली इको फ्रेंडली इमारत है। इसमें 23 मंजिल के 2 टावर्स हैं और सिंगल फ्लोर वाले 46 अपार्टमेंट्स हैं। इसे 2012 में लॉन्च किया गया था और यह 2019 में बनकर तैयार हुआ। इस ट्रंप टावर को अमेरिका और ब्रिटेन में बने ट्रंप टावर से ज्यादा आलीशान माना जाता है। इसमें एक फ्लैट की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है। इस ट्रंप टावर में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और उनके बेटे रणबीर कपूर के भी फ्लैट हैं। 23 मंजिला इस ट्रंप टावर की खासियत ये है कि इसका बाहरी हिस्सा पूरी तरह से कांच से बना हुआ है। साथ ही 13,500 वर्ग फीट की आर्ट गैलरी और आउटडोर लैप पूल भी है। हर मंजिल पर 6100 स्क्वेयर फुट का एक फ्लैट है। इनमें मॉडर्न फिटनेस सेंटर भी हैं। हर फ्लैट में आउटडोर स्विमिंग पूल है। इसके अलावा यहां के फ्लैट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि सिर्फ बायोमेट्रिक कार्ड के जरिए ही फ्लैट के अंदर आप एंट्री हो सकती है। इस ट्रंप टावर में वर्ल्ड क्लास स्पा भी है, जबकि सुरक्षा के लिए इमारत में वर्ल्ड क्लास सिक्योरिटी सिस्टम भी लगाया गया है। भारत में बड़ा कारोबारट्रंप ने रियल एस्टेट के साथ अन्य कारोबारों में भी उन्होंने पैसे लगा रखे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रंप ने रियल एस्टेट में नॉर्थ अमेरिका के बाद कहीं सबसे ज्यादा निवेश किया है तो वह भारत है। द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन 500 कारोबारी इकाइयों का एक समूह है, जिसके मालिक डोनाल्ड ट्रंप हैं। इनमें से 250 से अधिक कंपनियां ट्रंप के नाम का इस्तेमाल करती हैं। इसकी स्थापना ट्रंप की दादी एलिजाबेथ क्राइस्ट ट्रंप तथा पिता फ्रेड ट्रंप ने ई. ट्रंप ऐंड संस के रूप में की थी। कंपनी की सालाना आय लगभग 5,000 करोड़ रुपये सालाना है। भारत में ट्रंप के रियल एस्टेट प्रॉजेक्ट्सन्यूयॉर्क की कंपनी द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने साल 2013 में भारतीय रियल एस्टेट बाजार में कदम रखा था और भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर पांच लग्जरी रेसिडेंशल प्रॉजेक्ट्स लॉन्च कर चुकी है। ट्रंप की कंपनी के साथ भारतीय कंपनियां- लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क तथा आइरियो काम कर रही हैं। भारत में द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के साथ काम करने वाली कंपनियों का कहना है कि वे केवल ट्रंप के ब्रैंड के नाम पर 40% अतिरिक्त कीमत वसूल कर पा रहे हैं और यह ब्रैंड भारत में बेहतर काम कर रहा है। पुणे के अलावा मुंबई, कोलकाता और गुड़गांव में भी कंपनी के प्रोजेक्ट हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3l0vEeN
Previous Post
Next Post
Related Posts