कोरोना काल में सिगरेट-शराब पर खर्च करने से बच रहे लोग, बिक्री में 40 पर्सेंट तक गिरावट संभव

नई दिल्ली कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण करोड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं। लोगों के लिए रोजी-रोटी चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। पिछले कुछ समय से लोगों के खर्च करने के तरीके में काफी बदलाव आया है। ईटी में छपी एक खबर के मुताबिक, इस साल सिगरेट और शराब की बिक्री (Sales of Alcohol and Cigarettes) में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। लोग इन गैर-जरूरी चीजों के पीछे कम खर्च कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इनकी बिक्री में एक दशक की सबसे ज्यादा गिरावट आएगी। सिंगल माल्ट स्कॉच की बिक्री में 40 फीसदी की गिरावट संभव यूरोमॉनिटर इंटरनैशनल रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सिंगल माल्ट स्कॉच की बिक्री में 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा अदर व्हिस्की में 15 फीसदी, प्रीमियम सिगरेट की बिक्री में 17 फीसदी, मिड प्राइस सिगरेट की बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा सकी है। इकॉनमी रेंज सिगरेट की बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पिछले साल इस सेगमेंट में करीब 5 फीसदी का उछाल आया था। बीयर की बिक्री में 20 फीसदी की गिरावट संभव रिपोर्ट के मुताबिक, बीयर की बिक्री में कुल 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा सकती है। बता दें कि कोरोना के कारण जब लॉकडाउन लगाया गया था तो उस समय सरकार ने सिगरेट और शराब की बिक्री और उत्पादन पर रोक लगाने का फैसला किया था। सरकार के इस फैसले के कारण अप्रैल-जून तिमाही में इसकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। टैक्स में भारी उछाल से कीमतें बढ़ गईं लॉकडाउन के बाद सिगरेट और शराब पर टैक्स में जबरदस्त इजाफा किया गया जिसके कारण सिगरेट की कीमत में 11-13 फीसदी की तेजी आई। कई राज्यों ने तो शराब पर 75 पर्सेंट तक टैक्स बढ़ा दिया जिसके कारण कीमतें बहुत ज्यादा हो गईं और लोगों के लिए यह खरीदना मुश्किल हो गया है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/347bbOk
Previous Post
Next Post
Related Posts