नई दिल्ली अक्टूबर महीने के पहले दिन रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी () की बैठक के नतीजे आने वाले हैं। 29 सितंबर से तीन दिनों के लिए यह बैठक शुरू होने वाली है। इसके अलावा वाहन बिक्री के आंकड़े आने वाले हैं। इन आंकड़ों का इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल पर सीधा असर दिखाई देगा। इसके अलावा वैश्विक संकेतकों का भी बाजार पर असर संभव है। विश्लेषकों ने कहा कि शुक्रवार को बेशक बाजार में तेजी आई, लेकिन यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं जिससे इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा। एक अक्टूबर को एमपीसी के नतीजे रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के नतीजे एक अक्टूबर को आएंगे। इसी दिन वाहन बिक्री के आंकड़े भी आने शुरू होंगे। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक 29 सितंबर को शुरू होगी। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,457.16 अंक या 3.83 प्रतिशत टूटा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 4.04 प्रतिशत की गिरावट आई। बीते सप्ताह गुरुवार तक लगातार छह कारोबारी सत्रों में बाजार नीचे आया। वृद्धि को लेकर चिंता के बीच इसमें सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। हालांकि, शुक्रवार को बाजार में सुधार हुआ और इसने दो प्रतिशत का लाभ दर्ज किया। अमेरिका, ब्रिटेन जीडीपी आंकड़ों का भी दिखेगा असर उस दिन इस तरह की खबरें आई थीं कि अमेरिकी सांसद एक प्रोत्साहन समझौते पर काम कर रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, 'वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों तथा पिछले कुछ सत्रों के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली की वजह से निकट भविष्य में बाजार नरम रहेगा।' उन्होंने कहा कि इस सप्ताह निवेशकों की निगाह अमेरिका और ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ों, अमेरिका के पीएमआई आंकड़ों पर रहेगी। इसके अलावा घरेलू मोर्चे पर रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा और वृहद आर्थिक आंकड़े बाजार को दिशा देंगे। विनिर्माण क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े गुरुवार (1 अक्टूबर) को आएंगे। अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज पर भी रहेगी नजर रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, 'इस सप्ताह निवेशकों की निगाह मौद्रिक नीति समिति की बैठक पर रहेगी। इस बैठक के नतीजे एक अक्टूबर को आएंगे। इसके साथ ही निवेशकों की निगाह वाहन बिक्री के आंकड़ों पर भी रहेगी, जो महीने की शुरुआत से आने शुरू होते हैं।' उन्होंने कहा कि अमेरिका में प्रोत्साहन उपायों से संबंधित खबरों पर भी निवेशक निगाह रखेंगे। सैमको सिक्योरिटीज की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निराली शाह ने कहा कि छुट्टियों की वजह से कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में बाजार रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा का इंतजार करेगा। शुक्रवार को महात्मा गांधी जयंती पर बाजार में अवकाश रहेगा। उतार-चढ़ाव कि सिलसिला अभी रहेगा जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'शुक्रवार को बाजार में तेजी के बावजूद अभी उतार-चढ़ाव का सिलसिला कायम रहेगा। वैश्विक स्तर पर संक्रमण के मामले बढ़ने से और अधिक अंकुश लगाए जाएंगे, जिससे दबाव बढ़ेगा।'
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3i85pRu