इस त्योहारी सीजन में मिलेंगी 3 लाख नौकरियां, जानिए किस सेक्टर में होंगी बंपर भर्तियां

नई दिल्ली इस साल के त्योहारी सीजन (festive season) में ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की कंपनियां 3 लाख लोगों को नौकरी दे सकती हैं। RedSeer की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इसके मुताबिक फेस्टिव सीजन को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनियां ज्यादातर अस्थाई नियुक्तियां कर रही हैं। त्योहारी सीजन के दौरान भारी मांग को पूरा करने के लिए कंपनियां बड़ी संख्या में लोगों को भर्ती कर रही हैं। RedSeer का कहना है कि इन अस्थाई कामगारों में से करीब 20 फीसदी को फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद नहीं निकाला जाएगा। इन 3 लाख नौकरियों में से करीब 70 फीसदी ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज ऑनलाइन कंपनियां दे रही हैं। बाकी लोगों की भर्ती Ecom Express जैसी लॉजिस्टिक्स कंपनियां करेंगी। इन नौकरियों में से 60 फीसदी रोल लॉजिस्टिक्स कामकाज में रहने का अनुमान है। 20 फीसदी रोल वेयरहाउसिंग में और 20 फीसदी कस्टमर सर्विस फंक्शंस में रह सकते हैं। फेस्टिव सेलई-कॉमर्स कंपनियों को फेस्टिव सेल्स में बहुत बड़ा बिजनेस होता है। इसलिए वे ऑर्डर में होने वाली बढ़ोतरी को संभालने के लिए फेस्टिव सेल शुरू होने से पहले लोगों को भर्ती करने के लिए काफी निवेश करती हैं। फेस्टिव सीजन में दशहरा और दिवाली पर कई सेल ईवेंट आयोजित किए जाते हैं। फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम फर्निशिंग जैसी कैटेगरी में काफी डिमांड होती है। RedSeer का कहना है कि त्योहारों के दिनों में डेली एवरेज ई-कॉमर्स शिपमेंट में पिछले साल के मुकाबले इस साल 1.8 गुना का उछाल आने की उम्मीद है, जिससे डेली शिपमेंट 2.20 करोड़ पर पहुंच सकता है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3kX9PN5
Previous Post
Next Post
Related Posts