पेस्टीसाड्स मैनेजमेंट बिल 2020 पर भी हैं किसान खफा, चाहते हैं समीक्षा

नई दिल्लीकिसानों से जुड़े कुछ फैसलों को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है। केंद्र सरकार ने पिछले दिनों खेती-किसानी से जुड़े तीन अध्यादेश क्या जारी किए, सरकार के एक मंत्री ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे इतर, कुछ चाहते हैं कि पेस्टीसाइड्स एक्ट (Pesticides Act) 1968 के स्थान पर सरकार ने जो पेस्टीसाइड्स मैनेजमेंट बिल (PMB) 2020 बीते 23 मार्च 2020 को राज्य सभा में पेश किया है, उसे पारित करने से पहले उसकी समीक्षा करे। इनका कहना है कि इस बिल में कई खामियां हैं, जिनसे खेती-किसानी से जुड़े हितों को नुकसान पहुंच सकता है। क्या है पीएम बिल 2020 अभी तक भारत में पेस्टीसाइड्स (Pesticides) बनाने वाली कंपनियों का रजिस्ट्रेशन, मैन्यूफैक्चरिंग, एक्सपोर्ट, भारतीय बाजार में बिक्री और इसका उपयोग आदि के मैनेजमेंट के लिए पेस्टीसाइड्स एक्ट 1968 है। यह कानून काफी पुराना है और अब पहले के मुकाबले खेत-किसानी की प्राथमिकता बदली है। इसलिए सरकार इस कानून के बदले पेस्टीसाइड्स मैनेजमेंट बिल 2020 लाई है। सरकार का कहना है कि भारतीय कृषि को लाभान्वित करने के इरादे से यह विधेयक लाया गया है। पर किसानों के कुछ संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। इनका कहना है कि इस विधेयक की विसंगतियों को दूर किये बिना इसे संसद से पारित करना किसानों के साथ अन्याय होगा। किसानों की आय दुगुना करने का लक्ष्य हो सकता है प्रभावित भारतीय कृषक समाज के अध्यक्ष किशन बीर सिंह चौधरी का कहना है कि अपने मौजूदा स्वरूप में पीएमबी में ऐसी कई खामियां हैं, जो वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के केन्द्र सरकार के लक्ष्य को सीधे प्रभावित कर सकती हैं। उनके मुताबिक भारत में खर-पतवाड़, कीटों, रोगों और रेाडेन्ट्स के कारण किसान की 15 से 25 फीसदी फसल नष्ट हो जाती है। हालांकि कीटनाशक, फसल उत्पादकता को सुरक्षित रखने के लिए बेहद अनिवार्य हैं। भारत में प्रति हेक्टेयर कीटनाशकों के उपयोग की दर अन्य देशों की तुलना में बेहद कम है। भारत में 0.5 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर कीटनाशक का उपयोग किया जाता है, जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 7.0 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, जापान में 12 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर और कोरिया में 6.6 किलोग्रम प्रति हेक्टेयर है। छोटे किसानों को ज्यादा होगा घाटा पेस्टीसाइड्स मैनेजमेंट बिल 2020 घरेलू फसल सुरक्षा उद्योग की प्रभाविता को सीमित करता है। अभी किसानों को किफ़ायती कीमत पर प्रभावी उत्पाद मिल जा रहा है। इसका उपयोग कर वह खेतों में न सिर्फ खर-पतवाड़ पर नियंत्रण करते हैं बल्कि कीट-पतंगों का भी रोकथाम कर पाते हैं। पीएमबी 2020 इसके राह में रोड़ा है, जो कि किसानों की आजीविका को खतरे में डालेगा। इसका आसान शिकार छोटे किसान होंगे, जिनकी क्षमता सीमित है। इसलिए किसान समुदाय, समाज एवं उद्योग के हितों को सुनिश्चित करने के लिए संसद में विधेयक पर परामर्श की आवश्यकता है। विधेयक को समीक्षा के लिए संसद सदस्यों की विशिष्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए तथा भारतीय कृषि, किसानों एवं कीटनाशक उद्योग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ज़रूरी बदलाव किए जाने चाहिए किसानों का खर्च कम होने की बजाय बढ़ेगा चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार किसानों की आय दोगुना करने पर ज़ोर देते रहें हैं। वे किसानों का खर्च कम करने की बात करते हैं, किंतु पीएमबी 2020 में इन प्रयासों की पुष्टि नहीं होती। भारतीय किसान कड़ी मेहनत करता है, अपना खून पसीना बहाकर सुनिश्चित करता है कि देश के नागरिकों को अच्छा भोजन मिले, इसके बावजूद निष्पक्ष कृषि प्रथाओं के लिए किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता। 2018 में गठित डॉ अशोक दलवई कमेटी के समक्ष प्रस्तुत मांगों में घरेलु एवं स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने, भारत से कृषि निर्यात बढ़ाने की मांग की गई, ये सभी पहलु पीएमबी 2020 से नदारद हैं। वास्तव में कमेटी के समक्ष आयात एवं आयातित सामग्री पर निर्भरता कम करने का सुझाव दिया गया था, किंतु मौजूदा पीएमबी से आयात पर निर्भरता बढ़ेगी तथा कृषि रसायनों के निर्यात को भी नुकसान पहुंचेगा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3hG02sB
Previous Post
Next Post
Related Posts