शेयर बाजारों में शुरुआत गिरावट से

मुंबई,26 अक्टूबर (भाषा) शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआत गिरावट से हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील जैसे कुछ बड़ शेयरों में बिकवाली के दबाव से बीएसई30 सेंसेक्स प्रारंभ में 150 अंक से ज्यादा नीचे चला गया था। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेत से भी स्थानीय बाजार प्रभावित रहा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 173.47 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिर कर 40,512.03, और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों निफ्टी 47.20 अंक यानी 0.40 प्रतिशत नीचे खिसक कर 11,883.15 पर चाल रहा था। रिलायंस में शुरुआत में दो प्रतिशत तक गिरावट देखी गयी। टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एशिय पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट का रुझान था। इससे पिछले कारोबार में सेंसेक्स 127.01 अंक या 0.31 प्रतिशत सुधर कर 40,685.50 और निफ्टी 33.90 यानी 0.28 प्रतिशत लाभ के साथ 11,930.35 पर बंद हुआ था। दिन में शांघाई , टोक्यो और सोल बाजार के प्रमुख सूचनकांक नीचे चल रहे थे।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3mkVg6G
Related Posts