त्योहारी मांग, विदेशों में तेजी से बीते सप्ताह तेल, तिलहन कीमतें मजबूत

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख और स्थानीय बाजार में त्योहारी मांग से बीते सप्ताह स्थानीय तेल तिलहन बाजार में तेल तिलहन कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिला। बाजार सूत्रों के अनुसार त्योहारी मांग के कारण सरसों तिलहन की कीमत 45 रुपये बढ़कर 3,980- 4,000 रुपये पर बंद हुई जो पिछले सप्ताहांत 3,935- 3,940 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई थी। त्योहारी लिवाली बढ़ने से सरसों दादरी तेल का भाव पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 100 रुपये की तेजी के साथ 7,900 रुपये प्रति क्विन्टल हो गया। इसके साथ ही लिवाली बढ़ने के कारण सरसों पक्की घानी और सरसों कच्ची घानी के भाव 10-10 रुपये की तेजी दर्शाते क्रमश: 1,285- 1,585 रुपये और 1,485-1,685 रुपये प्रति टिन बंद हुए। स्थानीय मांग के कारण मूंगफली दाना तिलहन फसल की कीमत 20 रुपये की तेजी के साथ 4,720-4,870 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई, वहीं मूंगफली मिल डिलिवरी गुजरात की कीमत 10,500-11,750 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई जो पिछले सप्ताहांत 10,500-11,500 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई थी। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमत 1,875-1,915 रुपये प्रति टिन पर बनी रही। स्थानीय त्योहारी मांग बढ़ने से सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली और सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर की कीमतें क्रमश: 80 रुपये और 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 7,980 रुपये और 7,850 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुईं। मांग बढ़ने के कारण सोयाबीन डीगम की कीमत भी 65 रुपये की तेजी के साथ 6,950 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। सीपीओ एक्स-कांडला का भाव पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 4,950 रुपये प्रति क्विन्टल के मुकाबले समीक्षाधीन सप्ताह में 130 रुपये की तेजी के साथ 5,080 प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ। स्थानीय मांग बढ़ने से बिनौला मिल डिलिवरी हरियाणा की कीमत 250 रुपये की तेजी के साथ 7,650 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। विदेशों में तेजी के रुख और बाजार में उपलब्धता की कमी के बीच मांग बढ़ने से पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल की कीमतें क्रमश: 120 रुपये और 100 रुपये की तेजी दर्शाती क्रमश: 6,420 रुपये और 5,750 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुईं। नारियल तेल सहित विभिन्न अखाद्य तेलों की कीमतें पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही बनी रहीं। जबकि मांग बढ़ने से मक्का खल का भाव 50 रुपये की तेजी दर्शाता 3,450 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2ZgOaoG
Previous Post
Next Post
Related Posts