सरकार को चिंता, वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस कहीं फेसबुक तक न पहुंचा दे यूजर डेटा

आनंदिता सिंह मनकोटिया & अनुमेहा चतुर्वेदी, नई दिल्ली वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस से इसकी ग्रुप कंपनियों फेसबुक और इंस्टाग्राम को यूजर्स का डेटा मिलने की भारतीय अथॉरिटीज को आशंका है। शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से इस मामले को देखने और वॉट्सऐप और गूगल पे जैसी पेमेंट सर्विसेज के जरिए एकत्र किए जाने वाले यूजर डेटा को आगे साझा न करने को सुनिश्चित करने के तरीके खोजने को कहा है। देश में रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम को ऑपरेट करने वाली NPCI नोडल एजेंसी है। वॉट्सऐप की प्रपोज्ड पेमेंट सर्विस यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर बेस्ड है। यह सिस्टम बैंक अकाउंट्स के बीच फंड के वास्तविक समय में ट्रांसफर की सुविधा देता है। एक अधिकारी ने कहा, 'वॉट्सऐप ने अभी तक बताया है कि फेसबुक और उसकी नॉन-वॉट्सऐप सब्सिडियरीज किसी कमर्शल मकसद के लिए वॉट्सऐप के UPI ट्रांजैक्शन डेटा का इस्तेमाल नहीं करतीं।' हालांकि वॉट्सऐप की क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर फेसबुक है। देश में पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल को लेकर बहस चल रही है और ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि वॉट्सऐप के पेमेंट सिस्टम पर इकट्ठा की गई कोई नॉन-कमर्शल या यूजर के बारे में कोई भी जानकारी फेसबुक या इसकी नॉन-वॉट्सऐप सब्सिडियरीज के साथ साझा न की जाए। वॉट्सऐप के नए ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट ने भारत की अपनी यात्रा के दौरान कहा है कि वॉट्सऐप इस वर्ष के अंत तक देश में पेमेंट सर्विस शुरू करने की योजना बना रहा है। कैथकार्ट का प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अधिकारियों के साथ टेलिकॉम और आईटी मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद से भी मिलने का कार्यक्रम है। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान कैथकार्ट को आशंकाओं की जानकारी दी जा सकती है। वॉट्सऐप ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था कि उसने भारत में पेमेंट्स से संबंधित डेटा को स्टोर करने के लिए एक सिस्टम डिवेलप किया है। उसका कहना था कि यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ऐसे डेटा को देश में स्टोर करने की पॉलिसी के अनुसार है। RBI और NPCI ने कमर्शल डेटा को देश में स्टोर करने को अनिवार्य बनाया है, लेकिन भारत पर्सनल डेटा की सुरक्षा पर भी पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल के जरिए सुनिश्चित करना चाहता है। यह बिल जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा। एक अन्य अधिकारी ने बताया, 'अगर एक व्यक्ति कोई चीज ऑनलाइन खरीदने के लिए पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर भुगतान करता है तो वह डेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम के पास भी जा सकता है और यूजर को इसकी जानकारी भी नहीं होगी। अन्य दो कंपनियां की ओर से एकत्र किए गए डेटा का इस्तेमाल करना जारी रखेंगी, जो व्यक्ति की प्राइवेसी का उल्लंघन है।' वॉट्सऐप के लिए भारत दुनिया में सबसे बड़ा मार्केट है। इसकी पेमेंट सर्विस का मुकाबला पेटीएम, फोनपे और गूगल पे से होगा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2K8qIDT
Previous Post
Next Post
Related Posts