दशहरा, दिवाली और छठ पर रेलवे ने घोषणा की दर्जनों फेस्टिव स्पेशल गाड़ियां

नई दिल्ली त्योहारी मौसम चल रहा है। इस समय देश में कोरोना के कारण रेलवे की सामान्य सेवा बंद है। हालांकि रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पिछले दिनों रेलवे की तरफ से 392 त्योहार स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई थी। अब उत्तर रेलवे द्वारा अन्य क्षेत्रीय रेलों के सहयोग से दर्जनों विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की गई है। इन ट्रेनों की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है। बता दें कि भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 22 मार्च से सभी पैसेंजर ट्रेनों पर रोक लगा रखी है। हालांकि, लोगों की मांग के मुताबिक, नियमित रूप से 300 से ज्‍यादा स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे ने 12 सितंबर से 80 अतिरिक्त ट्रेनों की शुरुआत की, जिन्हें क्लोन ट्रेन नाम दिया गया है। इन ट्रेनों से अभी तक हजारों लोग सफर कर चुके हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3dMmxff
Related Posts