मुंबईत्यौहारी मौसम से पहले निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने शुक्रवार को आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर 7 प्रतिशत कर दी। यह बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बराबर है। निजी क्षेत्र के बैंक ने अपनी त्यौहारी पेशकश ‘खुशी का सीजन’ के तहत कई और पेशकश की है। इसमें ऋण पर प्रोसेसिंग फीस से छूट और खुदरा एवं कृषि ऋण उत्पादों पर तेजी से ऑनलाइन मंजूरी शामिल है। गौरतलब है कि बैंकों और वित्तीय कंपनियों के कई प्रयासों के बावजूद ऋण वृद्धि दर कई साल के निचले स्तर पर यानी 6 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। कोटक महिंद्रा बैंक की उपभोक्ता बैंकिंग अध्यक्ष शांति एकंबरम ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर तरीके से सामान्य होने की तरफ बढ़ रही है। ग्राहकों का भरोसा और मांग लौटने के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं। 250 रुपये का वाउचरयह नई योजना अगले एक महीने तक रहेगी और ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेगी। बैंक ने साथ ही कार और दोपहिया लोन पर प्रोसेसिंग फीस आधी करने की भी घोषणा की है। साथ ही नया अकाउंट खोलने वालों को 250 रुपये का एक वाउचर मिलेगा जिसे फ्लिपकार्ट या ऐमजॉन पर भुनाया जा सकता है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/35aoApq