नागपुर से संतरे लेकर दिल्ली के लिए चली किसान ट्रेन, गडकरी ने दिखाई हरी झंडी

नागपुर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी () ने बुधवार को नागपुर से 205 टन संतरे से लदी एक विशेष किसान ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। मध्य रेलवे की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। नागपुर संतरों के लिए जाना जाता है और यह विशेष ट्रेन कटोल, नारखेड़, पांढुर्ना, बैतूल और इटारसी के संतरा उत्पादन वाले क्षेत्रों में रुकेगी। संतरा उत्पादन करने वाले किसानों और व्यापारियों के लिए रैक (डिब्बे) की बुकिंग के लिए एक वेबसाइट भी शुरू की गई है। इस विशेष किसान ट्रेन में 12 वीपीयू डिब्बे होंगे। गडकरी ने कहा कि किसान ट्रेन क्षेत्र में संतरे और सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में इस तरह की ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं। क्यों चलाई जा रही है किसान ट्रेनकिसान रेल का मकसद किसानों की इनकम को दोगुना करना है। ट्रेन की मदद से किसान देश के कोने-कोने से फल, फूल, सब्जी जैसे उत्पादों को कम समय में लाकर ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे। अगर ये सामान ट्रक से जाते हैं तो कई दिन का समय लग जाता है और ज्यादा समान खराब हो जाते हैं। इस ट्रेन में कंटेनर फ्रीज की तरह होंगे। मतलब यह एक चलता-फिरता कोल्ड स्टोरेज होगा। इसमें किसान खराब होने वाले सब्जी, फल, फिश, मीट, मिल्क रख सकेंगे। इससे उनका नुकसान कम होगा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3nR8j1k
Previous Post
Next Post
Related Posts