मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा वैश्विक बाजारों की बढ़त के दम पर बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 452.15 अंक यानी 1.13 प्रतिशत बढ़कर 40,331.10 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 117.50 अंक यानी एक प्रतिशत बढ़कर 11,856.35 पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर तीन हजार रुपये प्रति शेयर की दर से 16 हजार करोड़ रुपये की बड़ी पुनर्खरीद की घोषणा के बाद सर्वाधिक चार प्रतिशत से अधिक की बढ़त में रहा। सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर बढ़त में रहे। दूसरी ओर ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, टाइटन, आईटीसी और पावरग्रिड के शेयर गिरावट में रहे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 304.38 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 39,878.95 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 76.45 अंक यानी 0.66 प्रतिशत उछलकर 11,738.85 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों से पता चला कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 1,093.81 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी। इस बीच, वैश्विक मोर्चे पर एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में चल रहा था। हांगकांग का हैंगसेंग लाल निशान में था, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सार्वजनिक अवकाश के चलते बंद था। अमेरिका का वॉल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3iH72G4