कोलकाता, 24 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल आवास संरचना विकास निगम (डब्ल्यूबीएचआईडीसीओ) के चेयरमैन देवाशीष सेन ने कहा है कि आने वाले दिनों में और अधिक लोग घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करेंगे, ऐसे में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी में सुधार के लिए स्थानीय डेटा केंद्रों की जरूरत होगी। सेन ने बृहस्पतिवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि न्यू टाउन में प्रस्तावित सिलिकॉन वैली हब में डेटा केंद्र शुरू करने के लिए कई कंपनियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। सेन ने कहा, ‘‘जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्थानीय डेटा केंद्रों की काफी जरूरत होगी। आगे चलकर और अधिक लोग घर से काम करेंगे। ऐसे में डेटा कनेक्टिविटी पर निर्भरता काफी अधिक बढ़ जाएगी।’’ सेन ने कहा कि डब्ल्यूबीएचआईडीसीओ ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के साथ शुरुआती बातचीत के बाद ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के ‘शेडो एरिया’ को लेकर अध्ययन शुरू किया है। शेडो क्षेत्रों से तात्पर्य ऐसे स्थानों से है जहां ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी काफी धीमी है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2G1nR18