चीन के ‘बंधुआ’ श्रमिकों के बनाए सामान का आयात रोकने को अमेरिकी संसद ने कानून पारित किया

वाशिंगटन, 24 सितंबर (भाषा) अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने चीन के शिनजियांग प्रांत में ‘बंधुआ’ मजूदरों के शिविरों में उइगुर मुसलमानों द्वारा बनाए गए सामान का आयात रोकने के लिए कानून पारित कर दिया है। उइगुर जबरिया श्रम रोधक कानून को प्रतिनिधि सभा ने मंगलवार को 406-3 मतों से पारित किया। यह उइगुर के बंधुआ मजदूरों के बनाए सामान का आयात रोकने के लिए दुनिया में पहला राष्ट्रीय स्तर का कानून है। इसके तहत मानवाधिकार मानदंडों को लागू किया गया है। अमेरिकी सांसद माइकल मैक्कॉल ने सदन में आरोप लगाया कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी उइगुर के बंधुओं मजदूरों तथा अन्य अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल कर रही है जिससे बैंक इन्हीं समूहों को सांस्कृतिक तौर पर समाप्त कर सकें। शीर्ष रिपब्लिकन सांसद केविन ब्रैडी ने कहा कि जबरिया श्रम को रोकने तथा मानवाधिकार के उल्लंघन को समाप्त करने के लिए वैश्विक प्रयास किए जाने की जरूरत है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/302NLIV
Previous Post
Next Post
Related Posts