नई दिल्ली हाल ही में पास हुए तीन किसान बिल के विरोध में पंजाब-हरियाणा के किसानों ने लंबी लड़ाई का मन बना लिया है। किसान बिल के विरोध में आज से तीन दिनों के लिए आंदोलन का ऐलान किया गया है। इसके कारण ट्रेन यातायात पर काफी बुरा असर दिखाई देगा। किसानों ने साफ कर दिया है कि वे कृषि विधेयकों को किसी भी सूरत में स्वीकर नहीं करेंगे। कई ट्रेनें कैंसल पंजाब बंद के कारण कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं, या फिर उन्हें कैंसल कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप ट्रेन से 24-26 सितंबर के बीच सफर करते हैं तो पहले यह जरूर चेक कर लें कि आपकी ट्रेन की टाइमिंग में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है। साथ में यह भी चेक करें कि कहीं ये कैंसल तो नहीं हो गई है। प्रशासन भी पूरी तरह तैयार इधर सरकार और प्रशासन ने भी बंद को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस-प्रशासन से साफ-साफ कहा गया है कि वे किसानों के प्रति नरम रवैया अपनाएं। किसान नेता भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील कर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से मेडिकल सुविधा भी अलर्ट पर है। इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है कि प्रदर्शन के चलते आमलोगों की किसी तरह की परेशानी ना हो।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3i53bmg