पोलैंड के इंजीनियर की हत्या करने वाले तालिबानी आतंकवादी गिरफ्तार

लाहौर, 11 जून (भाषा) प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक- ए- तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पोलैंड के एक इंजीनियर की हत्या करने और पाकिस्तान के कबायली इलाके में सेना के एक कर्मी पर हमला करने में शामिल थे। पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि टीटीपी के आतंकवादियों को एक जून को खुफिया एजेंसी आईएसआई और सीटीडी के संयुक्त अभियान में रावलपिंडी में गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान कलीमुल्ला और फरीद खान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इंजीनियर पिओत्र स्टांकजाक का अपहरण रावलपिंडी के नजदीक एटॉक से 2008 में की गई थी और आतंकवादियों ने 2009 में उनकी हत्या कर दी थी। फरवरी 2009 में संवाददाताओं को सात मिनट को यह खौफनाक वीडियो भेजा गया जिसमें आतंकवादियों द्वारा पोलैंड के इंजीनियर का सिर काटने का दृश्य था। स्टांकजाक चार महीने तक अपहर्ताओं के चंगुल में रहे क्योंकि वे उनकी रिहाई के बदले सरकार द्वारा टीटीपी के आतंकवादियों को छोड़े जाने की मांग कर रहे थे। दोनों आतंकवादी खुफिया एजेंसी के भवन को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। उनसे विस्फोटक बरामद किए गए हैं। आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान में सेना के एक कर्मी पर हमले की बात भी स्वीकार की है।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/2UAQLt7
Previous Post
Next Post
Related Posts