एयरटेल के 'नेक्सट्रा डेटा' में 25% हिस्सेदारी खरीदेगा कार्लाइल

नई दिल्ली कार्लाइल समूह एयरटेल के डेटा सेंटर के बिजनेस ‘नेक्सट्रा डेटा’ में जल्द ही करीब 1,780 करोड़ रुपये में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। कम्पनी ने बधुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इससे ‘नेक्सट्रा’ का मूल्यांकन 1.2 अरब डॉलर होने की संभावना है जो कि 9,084 करोड़ रुपये से अधिक है। समझौता पूरा होने पर ‘कार्लाइल’ की उद्योग में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी और बाकी 75 प्रतिशत हिस्सेदारी ‘एयरटेल’ की रहेगी। भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा है कि भारती एयरटेल और कम्फर्ट इन्वेस्टमेंट-2 ने घोषणा की है कि कम्फर्ट इन्वेस्टमें-2 नेक्स्ट्रा डेटा में 235 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा। नेक्स्ट्रा डेटा एयरटेल की ही सब्सिडियरी है। बता दें कि कम्फर्ट इन्वेस्टमेंट द्वारा मैनेज किए जाने वाले फंड कैप वी मॉरिशियस से एफिलिएटेड है। यह भी पढ़ें- अभी इस डील को रेगुलेटरी मंजूरी मिलना बाकी है, जिसके तहत कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया से भी मंजूरी मिलने का इंतजार है। बता दें के नेक्स्ट्रा का मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह बड़ी-बड़ी भारतीय और ग्लोबल एंटरप्राइजेज, स्टार्टअप आदि को अपनी सेवाएं मुहैया कराता है। नेक्स्ट्रा के देश भर में 10 बड़े-बड़े डेटा सेंटर हैं। यह भी पढ़ें-


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3isJXs6
Previous Post
Next Post
Related Posts