टिड्डी नियंत्रण के लिए आज यहां होगा हेलिकॉप्टर से कीटनाशक का छिड़काव

नई दिल्ली उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में टिड्डी दलों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए केंद्र सरकार ने हेलिकॉप्टर से कीटनाशकों के छिड़काव का निर्णय लिया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और परषोत्तम रुपाला आज दोपहर 1 बजे दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा हेलीपेड से कीटनाशक छिड़काव के लिए हेलिकॉप्टर को रवाना करेंगे। केंद्र सरकार ले रही है गंभीरता से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने टिड्डी दलों पर हेलिकॉप्टर से कीटनाशक छिड़काव की तैयारियों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार इस समस्या को पूरी गंभीरता से ले रही है। ऊंचे पेड़ों और दुर्गम क्षेत्रों में कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग करने के साथ ही हेलिकॉप्टरों की सेवाएं लेने को लेकर तैयारी की जा रही है। राज्यों के साथ मिलकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और उन्हें सलाह भी जारी की जा चुकी है। 50,468 हेक्टेयर क्षेत्र में गुलाबी झुंडों को किया गया नियंत्रित चौधरी ने बताया कि बीते गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक में टिड्डी नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की गई। इस कीट के नियंत्रण के लिए 11 नियंत्रण कक्ष स्थापित कर विशेष दलों की तैनाती कर उनके साथ अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए गए हैं। सभी स्थानों पर किसानों की मदद से नियंत्रण दल तत्परता से कार्रवाई में जुटे हुए हैं। अब तक मध्यप्रदेश, राजस्थान गुजरात , उत्तरप्रदेश और पंजाब में 50,468 हेक्टेयर क्षेत्र में हॉपर और गुलाबी झुंडों को नियंत्रित किया गया है। यूपी बिहार भी बरत रहे हैं सतर्कता चौधरी ने बताया कि इस समय राजस्थान के दौसा,श्रीगंगानगर,जोधपुर,बीकानेर, मध्य प्रदेश के मुरैना और उत्तर प्रदेश के झांसी में अपरिपक्व गुलाबी टिड्डी झुंड सक्रिय हैं। अभी 47 स्प्रे उपकरण या मशीनों का उपयोग टिड्डी नियंत्रण के लिए किया जा रहा है। इसमें और तेजी लायी जाएगी, इसलिए ब्रिटेन से 60 अतिरिक्त उपकरणों की आपूर्ति के आदेश दिए गए हैं। राजस्थान सरकार के अनुरोध पर 800 ट्रैक्टर स्प्रे उपकरणों की खरीद के लिए 2.86 करोड़ रुपये की मंजूरी केंद्र सरकार ने दी है। उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार भी टिड्डी के हमले को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2VyWsZk
Previous Post
Next Post
Related Posts