बीते वित्त वर्ष में एयरटेल पेमेंट बैंक की आय 20 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) एयरटेल पेमेंट बैंक की आय बीते वित्त वर्ष 2019-20 में 87 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनुब्रत बिस्वास ने कहा कि डिजिटल भुगतान बढ़ने, धन स्थानांतरण और नई सेवाओं की मांग बढ़ने से बैंक की आय बढ़ी है। बिस्वास ने पीटीआई-भाषा से कहा कि भुगतान बैंक के पास वृद्धि की काफी गुंजाइश है। बैंक के प्रवर्तक इस गुंजाइश का लाभ लेने को प्रतिबद्ध हैं। भारती एयरटेल और भारती एंटरप्राइजेज ने पिछले साल बैंक में 325 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी डाली थी। बिस्वास ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में एयरेटल पेमेंट बैंक की आय 87 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि नई सेवाओं मसलन बीमा तथा बचत खातों में अच्छी-खासी वृद्धि से बैंक की आमदनी में इजाफा हुआ है। हालांकि, बैंक ने अपने मुनाफे की जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा है कि एयरटेल पेमेंट बैंक ने ‘योगदान के मार्जिन’ को सकारात्मक कर लिया है। योगदान मार्जिन से आशय सकल राजस्व से ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए किए जाने वाले सभी प्रत्यक्ष खर्च घटाने से है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2NDGqJf
Previous Post
Next Post
Related Posts