वॉलमार्ट गोलीबारी: हमलावर को पिछले साल कम्पनी ने नौकरी से निकाला था

रेड ब्लफ (अमेरिका), 29 जून (एपी) उत्तरी कैरोलिना में वॉलमार्ट वितरण केन्द्र में गोलीबारी करने वाला हमलावर इसी कंपनी में काम करता था और उसे पिछले साल कम्पनी ने नौकरी से निकाल दिया था।गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई थी और चार अन्य घायल हुए थे।तेहामा काउंटी के सहायक शेरिफ फिल जॉनसटन ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लूईस वेसली लेन (31) को फरवरी 2019 में नौकरी पर ना आने की वजह से वितरण केन्द्र से निकाल दिया गया था।गोलीबारी की घटना शनिवार दोपहर की है जब इमारत की लॉबी में गाड़ी घुसाने से पहले हमलावर ने पार्किंग लॉट के चार चक्कर लगाए थे।शेरीफ कार्यालय ने बताया कि लेन ने इमारत में दाखिल होते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने संदिग्ध को ढेर कर दिया था।जॉनसटन ने बताया कि गोलीबारी में वहां काम करने वाले मार्टिन हारो-लोजाना (45) की मौत हो गई। हमलावर से उसका क्या संबंध था यह अभी पता नहीं चल पाया है।उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए लोगों को सेंट एलिजाबेथ कम्युनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है और सभी खतरे से बाहर हैं। हमलावर की कार से घायल हुए व्यक्ति का भी इलाज जारी है।जॉनसटन ने कहा कि हमले के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।एपी निहारिका शोभनाशोभना


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3dHiMGj
Previous Post
Next Post
Related Posts