किस तरह अनलॉक 2.0 के लिए तैयार हो रहे हैं टेक स्टार्टअप्स

नई दिल्ली हम धीरे-धीरे लेकिन मजबूती से नई सामान्य स्थिति में लौट रहे हैं और देश के लिए तैयार हो रहा है, ऐसे में कई तकनीकी स्टार्टअप भी नए तकनीकी इनोवेशंस ला रहे हैं जो हमें वायरस संक्रमण सीमित करने में मदद कर सकते हैं। हम जिस तरह से काम करते हैं, कम्यूट करते हैं या सिर्फ हैंगआउट करते हैं, उसे सामान्य स्थिति में लाने में टेक स्टार्टअप्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जब हम अनलॉक 2.0 की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ टेक स्टार्टअप्स हैं जिन्होंने कुछ अनोखे समाधान पेश किए हैं, जिनमें कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सॉल्यूशंस, इनडोर एयर प्यूरीफिकेशन और टेक पावर्ड पार्किंग सॉल्यूशंस का संयोजन है। मैग्नेटो क्लीनटेक का एयर सैनिटाइजेशन सॉल्यूशन मैग्नेटो का एडवांस सेंट्रल एयर क्लीनर कोविड-19 के प्रसार को रोकने में मदद करता है। वायु के शुद्धिकरण के मानकों को बनाए रखने के लिए मैग्नेटो क्लीनटेक ने अपने अत्याधुनिक मैग्नेटो सेंट्रल एयर क्लीनर का एक एडवांस वर्जन लॉन्च किया है। यह फिल्टरलेस मैग्निटेक एयर प्यूरीफिकेशन (एफएमएपी) और अल्ट्रावायलेट (यूवीजीआई) तकनीक से सह-संचालित है। ट्रैप एंड किल प्रोसेस पर आधारित यह उच्च दक्षतायुक्त एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम एंटी-माइक्रोबियल यूवी-सी किरणों को जोड़ती है जो हवा में होने वाले वायरस और संक्रमणों को 90% से अधिक नष्ट कर उन्हें बढ़ने से रोकते हैं और इनडोर हवा को स्वच्छ बनाते हैं। मैग्नेटो सेंट्रल एयर कंडीशनर कोविड-19 जैसी बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए ग्लोबल इंडस्ट्री गाइडलाइंस का अनुपालन करने वाले मैग्नेटिक और यूवी-सी की दोहरी शक्तियों की संयुक्त शक्ति से सुसज्जित है, जो छोटे से छोटे सूक्ष्म जीवों का उन्मूलन करता है। यह भी पढ़ें- स्टैक्यू- स्मार्ट मॉनिटरिंग के लिए वीडियो एनालिटिक्स गुड़गांव के स्टार्टअप स्टैक्यू ने हाल ही में कोविड-19 के खिलाफ बेहतर प्रतिक्रिया की सुविधा पेश करने के लिए एक रेंज की घोषणा की है। ब्रांड अपने स्वामित्व वाले वीडियो एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म जार्विस का लाभ उठाता है, जो कोविड-19 के प्रसार को रोकता है और इस तरह के खतरों को पहचानने, ट्रेस करने, और उन्हें सीमित करने के उद्देश्य से उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया है। कोविड-19 के बाद की नई सामान्य स्थिति में वीडियो एनालिटिक्स सभी अनुपालन और दिशानिर्देशों की निगरानी का एकमात्र तरीका है। ऑफरिंग में कोविड-19 की पहचान, सस्पेक्ट ट्रैसिंग, पीपीई मॉनिटरिंग, सिक्योरिटी, सेफ्टी और हाइजिन एनालिटक्स और पीपल एनालिटिक्स शामिल हैं। ऑटोमेटेड स्मार्ट पार्किंग स्मार्ट पार्किंग स्टार्ट-अप ने मॉल्स के लिए एक तकनीकी-संचालित सोशल डिस्टेंसिंग समाधान पेश किया है। नए लॉन्च किए गए समाधानों का उद्देश्य मॉल फिर से खोलने के लिए तैयारी करने और अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह ऐप मॉलकर्मियों को ग्राहकों के साथ-साथ ट्रैक और शरीर का तापमान स्कैन करने में सक्षम करेगा। यह ऐप ग्राहकों को एक दुकान में प्रवेश करने या बाहर निकलने से पहले क्यूआर कोड स्कैन करने में सक्षम करेगा, जो प्रत्येक दुकान में फुटफॉल की संख्या पर रियलटाइम निगरानी में मदद करेगा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3g4inPW
Previous Post
Next Post
Related Posts