भोजपुरी गाना 'पतिव्रता मेहरिया चाही' (Pativarta Mehariya Chahi) को यूट्यूब पर हिट गानों में से एक है। इस गाने को यूट्यूब पर 7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने के वीडियो में निरहुआ की शादी आम्रपाली से होने पर काजल राघवानी रोती हुई नजर आ रही हैं। गाने को दिनेश लाल यादव आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। इस गाने को कल्पना ने गाया है। गाने के बोल श्याम देहाती ने दिया है। बात दें भोजपुरी फिल्म 'आशिक आवारा' से लिया गया है।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2BnR9V9