मुंबई, चार जून (भाषा) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में 15 पैसे टूटकर 75.62 पर खुला। अन्य प्रमुख देशों की मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव का निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने और व्यापार गतिविधियां बढ़ने से रुपये को समर्थनन मिला। लेकिन अमेरिका-चीन व्यापार विवाद को लेकर चिंता से रुपया नीचे आया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार के बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे टूटकर 75.62 पर खुला। बुधवार को यह 75.47 पर बंद हुआ था। रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘विदेशी पूंजी प्रवाह के साथ घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपये की गिरावट पर अंकुश लगा।’’ निवेशकों की नजर यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बैठक और अमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़े पर होगी। निवेशक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और उसके वैश्विक एवं घरेलू अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर भी चिंतित हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर बढ़कर 2,16,919 हो गयी जबकि 6,075 लोगों की मौत हुई है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2Xy2oDk