अप्रैल में लोगों ने एटीएम से निकाले कम पैसे, जानिए कितने

मुंबई अप्रैल महीने में एटीएम से निकाले जाने वाले पैसों की संख्या लगभग आधी हो गई। अप्रैल महीने में लॉकडाउन की वजह से सिर्फ 1.27 लाख करोड़ रुपए ही एटीएम से निकाले गए। मार्च में लोगों ने 2.51 लाख करोड़ रुपए निकाले थे। आरबीआई के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में ट्रांजेक्शन की संख्या में भी गिरावट आई है। मार्च में ये संख्या 54.71 करोड़ थी, जो अप्रैल में 28.66 करोड़ हो गई। अप्रैल पहला महीना था, जिसमें पूरे महीने लॉकडाउन लागू रहा, जिसके चलते अधिकतर राज्यों में आवाजाही बंद रही और तमाम प्रतिबंध रहे। अप्रैल में कुल कार्ड की संख्या 88.68 करोड़ रही, जिसमें से 5.73 करोड़ क्रेडिट कार्ड थे और 82.94 करोड़ डेबिट कार्ड थे। मार्च में कुल कार्ड की संख्या 88.63 करोड़ थी। देश में कुल 2.34 लाख एटीएम हैं और 50.85 लाख पीओएस टर्मिनल हैं। यह भी पढ़ें- पीओएस मशीन से कैश निकालने की संख्या में अप्रैल में बढ़ोत्तरी हुई और 40.87 लाख पर पहुंच गई, जो मार्च में 33.69 लाख थी। पैसों की बात करें तो पीओएस मशीनों से 111 करोड़ रुपए निकाले गए, जबकि मार्च में 110 करोड़ रुपए निकाले थे। माइक्रो एटीएम पर आधार एनेबल पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करीब दोगुना होकर अप्रैल में 875.54 लाख पर पहुंच गया, जो मार्च में 344.98 लाख था।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2Yh9haY
Previous Post
Next Post
Related Posts