इस्लामाबाद कहते हैं कि सच कितना भी छिपाओ, सामने आ ही जाता है। कुछ ऐसा ही पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी के साथ। अक्सर कश्मीर की रट लगाने वाले PTV ने पाकिस्तान की जनसंख्या बताते समय टीवी पर कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखा दिया। सरकारी टीवी पर हुई इस 'गलती' के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। अब पीटीवी ने सफाई दी है कि इस गुनाह के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीटीवी ने एक बयान जारी कर कहा, 'पीटीवी प्रबंधन ने मानवीय भूल की वजह से पाकिस्तान का गलत नक्शा दिखाने पर सख्त संज्ञान लिया है। पीटीवी के एमडी ने कहा है कि उनका संगठन इस तरह के अपराध को क्षमा के लायक नहीं मानता है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।' पीटीवी को अपनी इस ताजा गलती के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इमरान खान की चीन यात्रा के दौरान की थी बड़ी गलती इससे पहले पाकिस्तान के सरकारी समाचार चैनल पीटीवी ने पीएम इमरान खान की चीन यात्रा के दौरान बड़ी गलती कर दी थी। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल पार्टी स्कूल में अपने इमरान खान के भाषण के लाइव प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर 'पेइचिंग' की जगह अंग्रेजी शब्द 'बेगिंग' (भीख मांगना) लिख दिया था। इसके लिए उसे माफी मांगनी पड़ी थी। मजेदार बात यह थी कि आर्थिक तंगी से गुजर रहे पाकिस्तान के लिए आर्थिक पैकेज के इरादे से चीन की सरकारी यात्रा पर गए इमरान खान पेइचिंग स्थित सेंट्रल पार्टी स्कूल में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पाकिस्तान टेलीविजन कॉरपोरेशन (पीटीवी) इसका सीधा प्रसारण कर रहा था। इस दौरान यह गलती हुई। यह शब्द करीब 20 सेकंड तक स्क्रीन पर दिखता रहा, जिसे बाद में बदला गया।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/378WuM1