नई दिल्ली आज से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फेस्टिव सेल की शुरुआत हो गई है। शॉप क्लूज की तरफ से 'MAHA भारत SALE' का आयोजन किया गया है जो आज से शुरू हुई है और 21 अक्टूबर तक चलेगी। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80 पर्सेंट तक डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि 16 अक्टूबर से की भी शुरुआत हो रही है जो 21 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, Amazon Great Indian Festival 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जो एक महीने तक चलेगा। 21 अक्टूबर तक चलेगी सेल Shopclues.com पर 15-21 अक्टूबर, 2020 के बीच लॉगइन कर आगामी फेस्टिव और वेडिंग सीजन के उत्पादों की खरीदारी करें और शॉप क्लूज की बेहद प्रतीक्शित 'महा भारत सेल' के दौरान अपने लगभग सभी पसंदीदा उत्पादों पर 90 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पाएं। भारत का प्रमुख वैल्यू-फॉरर मनी ऑनलाइन मार्केटप्लेस आपकी त्योहारी खरीदारी के अनुभव को यादगार बनाने के लिए तैयार है। शॉप क्लूज लगभग सभी एक्सेसरीज फैशन, लाइफस्टाइल, होम, किचन और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर आकर्शक डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। मेड इन इंडिया के तहत स्थानीय विक्रेताओं के साथ डील शॉप क्लूज के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय सेठी ने कहा, 'इस साल फेस्टिव सीजन स्पेशल है। पिछले कुछ महीनों में चुनौतीपूर्ण समय से गुजरने के बाद लोग अब सतर्कता के साथ साथ फेस्टिवल और वेडिंग सीजन का आनंद उठाकर अपनी जिंदगी में कुछ खुशियां लाने के लिए तैयार हैं। ग्राहक विभिन्न अवसरों के लिए जरूरी हर उत्पाद महा भारत सेल के दौरान इस एक सप्ताह में भारी छूट पर खरीद सकते हैं। भारतीय त्योहारों और शादियों में स्थानीय, मेड इन इंडिया उत्पादों की जरूरत होती है और हम अपने उन स्थानीय विक्रेताओं के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियों के जरिये यह जरूरत पूरी करने के लिए उत्साहित हैं। ये स्थानीय विक्रेता विविध और आकर्शक फेस्टिव उत्पाद इस प्लैटफॉर्म पर पेश करते हैं। ' हर दिन ग्राहक के लिए कुछ आकर्षक होगा 'नया ये नया वो इस फेस्टिव सीजन सब नया लो' थीम वाली महा भारत सेल 21 अक्टूबर, 2020 तक चलेगी और इसमें हर दिन ग्राहकों के लिए कुछ नया एवं आकर्षक होगा। शॉप क्लूज की महा भारत सेल के प्रत्येक दिन पेश किए जाने वाले सौदों की एक झलक पेश की जा रही है। 31,500 पिन कोड पर सर्विस शॉप क्लूज कॉम गुरूग्राम स्थित प्रमुख ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो पूरे भारत में 31,500 पिन कोड पर ग्राहको को उत्पाद मुहैया कराता है। सिर्फ 5 सदस्यों की टीम के साथ 2011 में स्थापित यह ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म 700,000 से ज्यादा व्यवसायियों के जरिए कार्य करता है। ये व्यवसायी 6 करोड से ज्यादा ग्राहकों को सेवा मुहैया कराते है। ब्रांड उन स्थानीय व्यवसायियों के मजबूत नेटवर्क को ऐसा राष्ट्रीय मंच मुहैया कराता है जो ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक, फैशन, होम, किचन, और एंटरटेनमेंट श्रेणियों में उत्पाद एवं सेवाएं प्रदान करता है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/31a4xpX