कई सोशल इंडिकेटर्स में भारत से आगे है 'गरीब' बांग्लादेश

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ताजा 'World Economic Outlook' रिपोर्ट के मुताबिक इस साल बांग्लादेश प्रति व्यक्ति जीडीपी के लिहाज से भारत से आगे निकल जाएगा। हालांकि अगले साल भारत फिर बांग्लादेश से आगे हो जाएगा। बांग्लादेश की इस इस उपलब्धि से उन लोगों को हैरानी हो सकती है जो उसे अवैध प्रवासियों के स्रोत के रूप में देखते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि बांग्लादेश ने पिछले कुछ सालों में काफी तरक्की की है और कई सोशल इंडिकेटर्स में वह भारत से बेहतर स्थिति में है। भारत में जहां लोग औसतन 69 साल तक जीते हैं, वहीं बांग्लादेश में जीवन प्रत्याशा 72 साल है। फर्टिलिटी रेट के मामले में भी बांग्लादेश भारत से बेहतर स्थिति में है। वहां फर्टिलिटी रेट पहले ही रिप्लेसमेंट रेट से कम हो चुका है। 2018 में बांग्लादेश में फर्टिलिटी रेट 2.0 था जबकि भारत में यह 2.2 था। 1960 में भारत में जहां फर्टिलिटी रेट 5.9 था, वहीं बांग्लादेश में यह 6.7 था। शिशु मृत्यु दरशिशु मृत्यु दर की बात करें, तो भारत में 2019 में प्रति 1000 पर यह दर 28.3 थी जबकि बांग्लादेश में यह 25.6 थी। 1960 में बांग्लादेश में यह 173.6 थी जबकि भारत में 161.0 थी। इसी तरह भारत में 1000 में से 34.3 बच्चों की 5 साल की उम्र से पहले ही मौत हो जाती है जबकि बांग्लादेश में यह संख्या 30.8 है। लेबर फोर्स हिस्सेदारी की बात करें तो बांग्लादेश में 15 साल और उससे अधिक उम्र की 30 फीसदी महिलाएं काम करने को तैयार हैं जबकि भारत में यह संख्या 20 फीसदी है। बांग्लादेश में ज्यादा शहरी आबादीबांग्लादेश में शहरी आबादी पिछले साल 37.4 फीसदी थी जबकि भारत में 34.5 फीसदी आबादी शहरों में रहती है। 1960 में भारत की 17.9 फीसदी आबादी शहरों में रहती थी जबकि बांग्लादेश के मामले में यह संख्या 5.1 फीसदी थी। बांग्लादेश में 14.8 फीसदी आबादी गरीब है जबकि भारत में गरीबों की आबादी 21.2 फीसदी है। 1983 में भारत में गरीबों की आबादी 54.8 फीसदी थी जबकि बांग्लादेश में 29.9 फीसदी लोग गरीब थे। विदेशी कर्ज के मामले में भी बेहतरविदेशी कर्ज के मामले में भी बांग्लादेश भारत से थोड़ा बेहतर स्थिति में है। बांग्लादेश पर जहां उसकी आय के 18.2 फीसदी के बराबर विदेशी कर्ज हैं, वहीं भारत पर पिछले साल 19.3 फीसदी विदेशी कर्ज था। बांग्लादेश की जीडीपी के 11 फीसदी के बराबर है। पिछले साल भारत की जीडीपी का आकार 2875 अरब डॉलर था जबकि 303 अरब डॉलर थी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2GS6Qax
Previous Post
Next Post
Related Posts