नई दिल्ली भारती एयरटेल ने कहा है कि वह अपने ग्राहकों के अनुवांशिक आंकड़ों, धार्मिक या राजनीतिक मत और स्वास्थ्य या यौन अभिरुचि संबंधी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी जमा नहीं करती है। दरअसल सोशल मीडिया पर एयरटेल की गोपनीयता नीति संबंधी एक विवादास्पद सामग्री प्रचारित हो रही है, जिसे कंपनी ने बाद में ‘‘लिपिकीय गलती’’ बताया और हटा दिया। कंपनी ने जोर देकर कहा कि उसके ग्राहकों की निजता का ‘‘सर्वोपरि महत्व’’ है। एयरटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘हम दृढ़ता से इस बात की पुष्टि करते हैं कि हम आनुवंशिक आंकड़े, धार्मिक या राजनीतिक मत, स्वास्थ्य या यौन अभिरुचि आदि से संबंधित कोई भी व्यक्तिगत जानकारी जमा नहीं करते हैं।’’ एयरटेल ने कंपनी की वेबसाइट पर दी गई गोपनीयता नीति के बारे में कहा कि इसे अनजाने में वेबसाइट पर डाल दिया गया था और यह एक लिपिकीय गलती थी। हालांकि, सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं ने इस संबंध में एयरटेल से नाराजगी जाहिर की।सोशल मीडिया पर प्रसारित सामग्री के अनुसार व्यक्तिगत सूचना संग्रह खंड में गोपनीयता नीति में इससे पहले कहा गया था कि कंपनी और उसके द्वारा अधिकृत तीसरा पक्ष ग्राहकों के संवेदनशील निजी आंकड़े जमा कर सकते हैं। एयरटेल ने बाद में एक बयान में कहा, ‘‘हम उन लोगों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इस गलती के बारे में हमें बताया।’’
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/34dujeT