पाकिस्‍तानी सेना को कमजोर करने के लिए नवाज शरीफ की मदद कर रहा भारत: इमरान खान

इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया है कि भारत पाकिस्‍तानी सेना को कमजोर करने के लिए नवाज शरीफ की मदद कर रहा है। इमरान ने कहा कि नवाज शरीफ सेना पर राजनीतिक हस्‍तक्षेप का आरोप लगाकर एक खतरनाक खेल खेल रहे हैं। उन्‍होंने दावा किया कि पाकिस्‍तान के इतिहास में इस समय सेना और सरकार के बीच सबसे अच्‍छे संबंध हैं। इमरान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब उन्‍होंने राजनीति में हस्‍तक्षेप और भ्रष्‍टाचार को लेकर सेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इमरान खान ने पाकिस्‍तान के एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, 'नवाजब शरीफ एक खतरनाक खेल खेल रहे हैं। अल्‍ताफ हुसैन ने भी इसी तरह का खेल खेला था। मुझे 100 फीसदी विश्‍वास है कि भारत पीएमएल एन नेता नवाज शरीफ की मदद कर रहा है।' उन्‍होंने कहा, 'अगर हमारी सेना कमजोर होती है तो यह किसके हित में है।' इमरान ने कहा कि कुछ मूर्ख उदारवादी हैं जो नवाज शरीफ के बयान से सहम‍त हैं। नवाज शरीफ को भारत का समर्थन हासिल पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि नवाज शरीफ सेना पर हमले करके बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। वह कायर हैं और मुझे पूरा विश्‍वास है कि उन्‍हें भारत का समर्थन हासिल है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने नवाज शरीफ को मानवीय आधार पर जाने के लिए अनुमति दी थी लेकिन अब वह राजनीति कर रहे हैं। हमें पता चला है कि वह कई लोगों से मिल रहे हैं और देश के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। इमरान ने दावा किया कि वह देश के इतिहास में पहले ऐसे नेता हैं जो सेना की नर्सरी में पले-बढ़े नहीं हैं जैसे नवाज शरीफ या जुल्फिकार अली भुट्टो थे। उन्‍होंने दावा किया कि सेना के साथ उनका कोई तनाव नहीं है और जनता के समर्थन से सत्‍ता में आए हैं। उन्‍होंने कहा कि कुछ तानशाहों की गल्तियों के लिए सेना की आलोचना करना ठीक नहीं है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान के इतिहास से यह सबक मिलता है कि सेना का काम सरकार को चलाना नहीं है। यदि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार घटिया तरीके से काम कर रही है तो इसका मतलब यह नहीं है कि मार्शल लॉ लगा दिया जाए, इसका मतलब है कि सरकार को सुधारने की जरूरत है।' गिलगित में भारत सक्रिय, भड़का रहा शिया-सुन्‍नी विवाद इमरान ने कहा कि भारत गिलगित-बाल्टिस्‍तान में सक्रिय है। यह चाइना पाकिस्‍तान इकनॉमिक कॉरिडोर के रास्‍ते का हिस्‍सा है। यह पूरा इलाका उपेक्ष‍ित है। इस इलाके के लोग अपना अधिकार चाहते हैं और भारत इसका फायदा उठा रहा है। पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भारत उनके देश में शिया-सुन्‍नी विवाद को भड़का रहा है। उन्‍होंने पत्रकारों पर आरोप लगाया कि वे फर्जी खबरें दे रहे हैं।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/33lE7mI
Previous Post
Next Post
Related Posts