नई दिल्लीरिलांयस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के ऑनलाइन ग्रोसरी डिलिवरी सर्विस जियोमार्ट (JioMart) अब पूरे देश में घर-घर दूध, अंडे और ब्रेड पहुंचाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए चेन्नई और बेंगलुरू में सब्सक्रिप्शन बेस्ड पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके जरिए कंपनी फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के सुपर डेली और बिगबास्केट के बीबी डेली सर्विसेज के अलावा मिल्कबास्केट जैसी कंपनियों को सीधी टक्कर देगी। सूत्रों के कहना है कि कंपनी दिवाली में इसे पूरे देश में लॉन्च करना चाहती है। लेकिन यह चेन्नई और बेंगलुरू में पायलट परीक्षण की नतीजों पर निर्भर करेगा। एक सूत्र ने कहा कि अभी यह सेवा चेन्नई और बेंगलुरू के कुछ चुनिंदा पिन कोड्स में उपलब्ध है। जियोमार्ट के प्रवक्ता ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2SlCgbf