पुणे पुणे हवाईअड्डे पर एक साल तक रात्रि में विमानों का परिचालन बंद रहेगा। इसकी वजह है कि वहां हवाईपट्टी (रनवे) पर दोबारा से सड़क बिछाने का कार्य शुरू किया जारहा है। पुणे हवाईअड्डे के निदेशक कुलदीप सिंह ने कहा, 'हवाईपट्टी पर दोबारा सड़क बिछाने का कार्य 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इसमें करीब एक साल का वक्त लगेगा। काम रात्रि के समय होगा ऐसे में रात आठ बजे से सुबह आठ बजे के बीच रनवे पर विमानों का परिचालन बंद रहेगा।' उन्होंने कहा कि विमानों का परिचालन सवेरे आठ बजे से रात आठ बजे तक सुचारू रूप से चलेगा। सिंह ने कहा कि रात्रि कालीन सभी उड़ानों और विमानों के उतरने को दिन के समय में स्थानांतरित किया जाएगा। इस प्रकार औसतन 10 उड़ानों को रात्रि से दिन के समय स्थानांतरिक करना होगा।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2I3Lszc